बांदा, अप्रैल 8 -- बांदा। संवाददाता बबेरू तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर दो, महामंत्री में तीन, कोषाध्यक्ष में दो, पुस्तकालयाध्यक्ष पर दो प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। अन्य पद पर निविरोध निर्वाचित किए जा चुके हैं। मतदान के बाद मतगणना और परिणाम घोषित किया जाएगा। एल्डर कमेटी चेयरमैन उमाकांत तिवारी व चुनाव अधिकारी छेदीलाल ने बताया कि सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद मतगणना और परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...