नोएडा, दिसम्बर 27 -- ग्रेटर नोएडा। हबीबपुर गांव के रहने वाले एडवोकेट शोभाराम चंदीला को महिला उन्नति संस्था के पदाधिकारियों ने शनिवार को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। बीते दिनों उन्होंने जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के वार्षिक चुनाव 2025-26 में सचिव पद पर जीत हासिल की। संस्थापक डॉ. राहुल वर्मा और महासचिव अनिल भाटी ने कहा कि शोभाराम के जीतने से युवा एवं महिला वकील काफी खुश हैं। अब कोर्ट में उनके लिए चैंबर्स मिलने का रास्ता प्रशस्त होगा और वह अच्छे से प्रैक्टिस कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...