लखीमपुरखीरी, जनवरी 28 -- मोहम्मदी। तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव मे नामांकन के दिन अध्यक्ष और महामंत्री पद पर कई प्रत्याशियों के दावेदारी करने से चुनाव की सरगर्मियां बढ़ा दी हैं। नाम वापसी को लेकर कवायद शुरू हो गई है। मंगलवार को चुनाव अधिकारी वीरेंद्र नाथ गुप्ता और सहयोगी बीपी सिंह ने संयुक्त रूप विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 4, महामंत्री पद पर 5, कोषाध्यक्ष पद पर 3, वरिष्ठ उपाध्यक्ष 3, उपाध्यक्ष प्रथम 3 और संयुक्त मंत्री पद के लिए 3 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। जांच के दौरान सभी नामांकन वैद्य पाए गए हैं। नाम वापसी 29 जनवरी को होगी जिसके बाद चुनाव संभव होने पर मतदान 4 फरवरी को होगा और उसी दिन मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...