आरा, सितम्बर 16 -- पीरो, संवाद सूत्र। बार एसोसिएशन पीरो के अध्यक्ष और महासचिव समेत विभिन्न पदों के लिए चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है। महासचिव श्यामानंद पाण्डेय ने निर्वाची पदाधिकारी के चुनाव को लेकर आम सभा के लिए 20 सितंबर का समय तय किया है। उसी दिन आम सभा में त्रिस्तरीय कमेटी का गठन किया जायेगा। त्रिस्तरीय कमेटी में से ही एक बुजुर्ग को निर्वाची पदाधिकारी बनाया जायेगा। अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए कई दावेदार सक्रिय हो गये हैं और वोटरों को गोलबंद करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...