कन्नौज, जनवरी 21 -- छिबरामऊ, संवाददाता। बार एसोसिएशन छिबरामऊ की प्रबंध कार्यकारिणी समिति के आम निर्वाचन के कार्यक्रम की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। 23 व 24 जनवरी को नामांकन कराए जाएंगे, जबकि 16 फरवरी को मतदान कराया जाएगा। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन रमाकांत दीक्षित व मुख्य निर्वाचन अधिकारी रामचंद्र यादव द्वारा घोषित किए गए निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 23 व 24 जनवरी को प्रात: 10 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा होंगे। 29 जनवरी को नामांकनपत्रों पर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आपत्तियां दाखिल होंगी। 30 जनवरी को दोपहर 12 से शाम 3 बजे तक नाामंकन पत्रों की जांच की जाएगी। 31 जनवरी को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक नामांकनपत्रों की वापसी होगी। 2 फरवरी को दोपहर 2 से 3 बजे तक नामांकनपत्रों की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। 16 फरवरी को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक म...