देहरादून, नवम्बर 6 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी देहरादून की बार एसोसिएशन में हुए कूपन घपले में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हो गया है। मुकदमे में बार एसोसिएशन के दो कर्मचारी, प्रिंटिंग प्रेस संचालक नामजद और अन्य अज्ञात आरोपी शामिल हैं। बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल की ओर से दी गई शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है। कई महीने से वकीलों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस को दी तहरीर में अध्यक्ष ने कहा कि बार एसोसिएशन देहरादून ने अन्य वर्षों की तरह वर्ष 2023-24 में सदस्य वकीलों के हितों के लिए धन जुटाने को रजिस्ट्रार कार्यालय में होने वाली रजिस्ट्रियों में कूपन बेचे। कूपन का मूल्य 400 रुपये तय है। एसोसिएशन ने सभी अधिवक्ताओं को निर्देश दिए कि रजिस्ट्रियों में इन्हें लगाएं। कूपन बेचने के लिए एसोसिएशन ने...