दरभंगा, फरवरी 7 -- बेनीपुर। बार एसोसिएशन बेनीपुर के चुनाव के परिणाम घोषित होने ही उलट-फेर देखने को मिला तथा निवर्तमान अध्यक्ष व महासचिव को हार का सामना करना पड़ा। निर्वाची अधिकारी राम विशेष ठाकुर ने बताया कि बार एसोसिएशन बेनीपुर का चुनाव प्रक्रिया गुरुवार को चुनाव 11 बजे दिन में शुरु हुई तथा शाम के 5 बजे मतगणना शुरु की गई। रामचंद्र यादव अध्यक्ष पद पर 15 मतों के अंतर से जीत दर्ज की जबकि निकतम प्रतिद्वंदी चक्रपाणि चौधरी थे। उपाध्यक्ष पद पर राम कुमार झा, अरुण कुमार महतो एवं रविंद्र कुमार चौधरी निर्विरोध निर्वाचित हुए। महासचिव पद पर संजीव कुमार झा 16 मत से जीते। निकटतम प्रतिद्वंदी सुशील कुमार चौधरी रहे। संयुक्त सचिव पद पर उमेशनाथ झा एवं विनोद कुमार मिश्र निर्विरोध निर्वाचित हुए। सहायक सचिव पद पर गजनफर अली खान व इंद्र कुमार झा तथा कोषाध्यक्ष नं...