फरीदाबाद, फरवरी 20 -- फरीदबाद। जिला बार एसोसिएशन चुनाव के मद्देनजर नौ पदों के लिए 30 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। बुधवार को करीब विभिन्न पदों के लिए नामांकर दाखिल किए करीब 46 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया। प्रधान पद के लिए चार प्रत्याशी हैं। ऐसे में बुधवार शाम से सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। जानकारी के अनुसार जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 28 फरवरी को सुबह नौ बजे से शाम के चार बजे तक होगा। इसमें 2882 अधिवक्ता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। बार चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी एडवोकेट पवन पाराशर ने बताया कि बार के लिए नौ पद तय किए गए हैं। ऐसे में अब प्रधान के लिए अनिल पाराशर, राजेश बैसला, अजीत सिंह डागर, सुखबीर सिंह चंदीला और वंदना मैदान में हैं। उप-प्रधान के लिए आशीष कौशिक, हरेंद्र तंवर, नेत्रपाल चौधरी और सरबजीत हैं। वरि...