देहरादून, दिसम्बर 24 -- बार एसोसिएशन देहरादून में खाली चल रहे उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के पदों पर उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार से नामांकन कराने शुरू कर दिए गए हैं। पदाधिकारियों के इस्तीफे के बाद इन पदों पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं। अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल के मुताबिक 12 जनवरी को मतदान होगा और 13 जनवरी को परिणामों की घोषणा की जाएगी। नामांकन और नामांकन पत्रों की जांच 24 दिसंबर, नाम वापसी 26 दिसंबर तक होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...