मऊ, जुलाई 23 -- मधुबन। न्यायिक एसडीएम दीपक सिंह के कार्यभार संभालते ही प्रशासनिक एसडीएम राजेश कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में अधिवक्ता संघ ने मंगलवार को तहसील सभागार में स्वागत समारोह आयोजित कर न्यायिक एसडीएम का स्वागत किया। इस दौरान न्यायिक एसडीएम दीपक कुमार सिंह ने कहा कि बार एवं बेंच एक दूसरे के पूरक है। अधिवक्ताओं से न्याय प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में सहयोग की अपील किया। प्रशासनिक एसडीएम राजेश अग्रवाल ने कहा कि अधिवक्ता न्याय व्यवस्था की वह कड़ी है जिसके नहीं रहने पर न्याय व्यवस्था अपने वास्तविक मुकाम तक नहीं पहुंचता। तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि अधिवक्ता संघ न्याय प्रक्रिया को सही एवं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए वास्तविक एवं निष्पक्ष भूमिका के साथ सहयोग प्रदान करता रहेगा। तहसीलदार सुशील कुमार ने न्याय प...