मुजफ्फरपुर, अगस्त 2 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। शहर की मरियम फातिमा स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे बारबेड़ा डिल वैलिस ओपन चेस चैम्पियनपशिप के बी डिवीजन में दूसरे स्थान पर रही। उन्हें 75 हजार रुपये से नवाजा गया। मरियम ने बी डिवीजन के दूसरे टूर्नामेंट में नौ राउंड की बाजी में साढ़े सात अंक हासिल कर ए डिवीजन के लिए क्वालिफाई किया। दोनों बी डिवीजन में मरियम ने 144 फिडे रेटिंग हासिल की है। मरियम का अब रेटिंग 2073 हो गया है। ए डिवीजन टूर्नामेंट बार्सिलोना में तीन से 11 अगस्त तक होगा। शहर के जेल चौक स्थित जमीरन गाछी निवासी शक्षिक इम्तियाज अहमद ने बताया कि इस कैथलन में खेले गये इस चैम्पियनशिप के बी डिवीजन में मरियम ने 7.5 अंक हासिल कर दूसरे बी डिवीजन के लिए क्वालिफाई किया था। बी डिवीजन के पहले टूर्नामेंट में मरियम इंटरनेशनल रेटिंग में 60 अंकों की...