बगहा, दिसम्बर 25 -- बेतिया। लगभग 100 वर्ष पुराने ख्रीस्त राजा हाई स्कूल परिसर में बनाए गए चर्च में प्रभु येशु के दर्शन के लिए ईसाई समुदाय के लोगों सहित बेतिया वासियों की भीड़ उमड़ती रही। क्रिसमस सेलिबेरेशन के लिए यहां पर जिले भर से लोग पहुंचे थे। यहां बता दें कि इस चर्च को रोमन कैथोलिक शैली में तैयार किया गया है। बार्सिलोना से वर्षों पूर्व महंगाई गई यहां की आठ मूर्तियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस परिसर की खूबसूरती के बीच लोगों ने अपने परिजनों के साथ सेल्फी लिया ।और प्रभु यीशु की पूजा अर्चना की। इस गिरिजाघर को तैयार करने के लिए विदेशी दंपत्ति के सहयोग की भी सभी ने चर्चा की। यहां पर भी विशेष मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया। यहां पर बनाए गए गौशाले के पास भी सभी ने प्रभु ईसा मसीह के बाल्य रुप का दर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...