लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने एक नेपाली युवक को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद उस पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है। जानकारी देते हुए कोतवाल जितेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान भरत वस्याल पुत्र विस्ने सार्की निवासी बसंत टोल धनगढ़ी जिला कैलाली नेपाल को 7.07 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई वीर प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल राम बहादुर सिंह, राजीव सिंह, विनीत कुमार, बंटी सागर व महिला आरक्षी कुंती शामिल रहीं। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद उस पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे ...