लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 8 -- उत्तर निघासन रेंज के दीपनगर गांव के पास इंडो-नेपाल बार्डर पर बाघ ने दो गायों को अपना शिकार बना लिया। इससे दीपनगर गांव के लोगों में डर फैल गया है। बार्डर के पास बसे दीपनगर गांव के पास जंगल है। जंगल के साथ ही नेपाल का इलाका शुरू हो जाता है। सोमवार शाम बार्डर के पास बाघ ने खाली पड़ी जमीन में चर रही दो गायों को मार दिया। पता चलने पर ग्रामीणों ने बेलरायां रेंज पर जानकारी दी। इस पर वहां पहुंचे वन दारोगा हरिलाल ने ग्रामीणों को सतर्क रहने तथा अकेले उधर न जाने की सलाह दी। लोगों का कहना है कि भारत-नेपाल के बीच आवागमन का रास्ता वहीं से है। वहां से निकलने वाले डर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...