रुडकी, जून 11 -- ऑपरेशन लगाम के तहत कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत उत्तर प्रदेश बॉर्डर से लगे प्रदेश के नारसन बॉर्डर पर मंगलवार रात पुलिस ने बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान पुलिस की टीम ने वाहनों पर लगी अनाधिकृत काली फिल्म, हूटर, लाठी डंडे, मदिरा आदि को चेक किया। इसके अलावा हुड़दंगियों को भी विधिवत रुप से चेक किया गया। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने बताया कि चेकिंग अभियान समय-समय पर लगातार जारी रहेगा। उन्होंने देवभूमि में आने वाले यात्रियों व पर्यटकों से सभ्य व शालीन आचरण करने की अपील की। कहा कि हुड़दंगियों पर सख्त विधिक कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...