बेगुसराय, अप्रैल 18 -- गढ़हरा(बरौनी)। बारो फूलो चौक के पास शुक्रवार की सुबह एक पेड़ बिजली के 11 हजार वोल्ट के तार पर गिरने से तार टूट गया। इसके बाद पूरे दिन बिजली कंपनी के कर्मियों और एक परिवार के बीच विवाद चलता रहा। वहीं, इस वजह से दिनभर बिजली सप्लाई बाधित रही। एक परिवार के लोगों ने बिजली का तार जोड़ने पर रोक लगा दी। इस कारण दरगाह मोहल्ला, मिल्की मोहल्ला, अति पिछड़ा मोहल्ला, मीरग्यास टोला के सैकड़ों घरों में समाचार प्रेषण तक बिजली सप्लाई ठप है। इधर, वार्ड पार्षद मो. दिलशाद, कासिफ अली, प्रदीप मालाकार, तुफैल, पार्षद प्रतिनिधि मो. सलीम आदि ने बिजली आपूर्ति अविलंब शुरू करवाने की मांग की है। बरौनी विद्युत जेई व फुलवड़िया थानाध्यक्ष आदि मौके पर पहुंचकर विवाद को निपटाने की पहल कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...