बेगुसराय, दिसम्बर 26 -- गढ़हरा(बरौनी)। अतिक्रमण के चलते बारो बाजार चौक समेत तीनों मुख्य मार्ग संकीर्ण होने के कारण हमेशा जाम लग जाता है। इससे बाजारवासी समेत उपभोक्ता परेशान रहते हैं। बताया गया है कि सड़क की जमीन का बाजार के दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है। लोगों ने कहा कि हमेशा प्रशासन से अतिक्रमण हटवाने की मांग की जाती है लेकिन तेघड़ा प्रखंड व बरौनी नगर परिषद के अधिकारी इस मामले में उदासीन बने हुए हैं। जाम लगने को लेकर हमेशा छोटे-बड़े वाहन चालकों में विवाद होता रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...