बेगुसराय, फरवरी 13 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। बारो बाजार चौक पर सड़क अतिक्रमण के कारण जाम लगने से हमेशा आवागमन प्रभावित होता है। इसके अलावा चौक से पूरब गढ़हरा जाने वाली सड़क, उत्तर निपनिया बरौनी व दक्षिण दिशा में अमरपुर सिमरिया जाने वाली सड़क भी अतिक्रमण की चपेट में है। व्यवसायी अपनी दुकान के आगे सामान रखकर जगह घेरे रखते हैं। कुछ व्यवसायी तो अपनी दुकान के आगे की जगह फुटपाथी दुकानदारों को दुकान सजाने के लिए किराया लगा देते हैं। इस कारण आवाजाही में लोगों को परेशानी होती है। बाजार में सब्जी विक्रेता, मछली-मांस विक्रेता आदि के लिए कोई जगह निर्धारित नहीं है। जाम लग जाने के कारण प्रायः वाहन चालक व दुकानदार या ग्राहकों के बीच विवाद होता रहता है। कई बार व्यवसायियों व तेघड़ा अनुमंडल से जुड़े फुलवड़िया थाना की बैठक में अतिक्रमण के संकट का स्थायी निदान...