बेगुसराय, फरवरी 3 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। सरस्वती पूजनोत्सव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से रविवार की शाम पुलिस ने फ़्लैग मार्च किया। इस मोबाइल फ़्लैग मार्च में बड़ी संख्या में सायरन बजाते हुए वाहन व पुलिस बल शामिल थे। यह फ्लैग मार्च बारो बाजार, गढ़हरा, फुलवड़िया, राजवाड़ा, बरौनी आदि क्षेत्रों में निकाला गया। मौके पर सदर डीएसपी भास्कर रंजन, तेघड़ा डीएसपी डॉ रविंद्र मोहन प्रसाद, बरौनी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर, फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सिंह, गढ़हरा थानाध्यक्ष सुमंत चौधरी समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी आदि थे। पुलिस प्रशासन का सख्त निर्देश है कि डीजे व अश्लील गानों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। अवैध धंधेबाजों व संदिग्ध लोगों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...