लातेहार, अप्रैल 8 -- गारू, प्रतिनिधि। जय भवानी क्लब के तत्ववाधान में भगवान श्री राम की शोभा यात्रा सोमवार को निकाली गई। शोभा यात्रा मुख्य बाजार होते हुए आखाड़ा पहुंचा। जहां कलाकारों ने एक से एक करतब दिखाएं। इस दौरान जय श्री राम के गूंज से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। अच्छे प्रदर्शन करने वाले लोगो की खूब सराहना हुई। इस वर्ष भी श्री राम सीता लक्ष्मण और हनुमान की प्रतिमा स्थापित की गई थी। पूरे नवरात्र के दौरान पाठ का आयोजन किया गया था। शोभा यात्रा के दौरान थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास अपने दल बल के साथ गश्ती कर रहे थे। शोभा यात्रा को सफल बनाने में अध्यक्ष चंदन कुमार, कोषाध्यक्ष बृजकिशोर यादव, सचिव कुणाल किशोर, अंकित कुमार, राहुल कुमार, आकाश कुमार, मनीष कुमार, पवन प्रसाद, सुजीत प्रसाद, गोवर्धन प्रसाद, अजय यादव मुख्य रूप से शामिल थे।

हिंदी ...