कन्नौज, नवम्बर 7 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पनगवां में दीपावली के दिन नाल में बारूद भरकर चलाने से एक बालिका घायल हो गई थी। जिससे उसकी आंख की रोशनी चली गई। काफी इलाज के बाद भी कोई फायदा नहीं मिला। अब बालक के पिता ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है। फर्रुखाबाद जिले के थाना मोहम्मदाबाद के गांव डूंगरपुर निवासी सुमित कुमार गुप्ता की गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पनगवा में ससुराल है। दीपावली पर उनकी पुत्री नित्या गुप्ता (10) अपने नाना रावेंद्र कुमार के यहां आई थी। घटना की कोतवाली में दी गई तहरीर में सुमित कुमार ने बताया कि दीपावली की शाम लोग पटाखा छुड़ा रहे थे। तभी गांव का रवि कठेरिया आया और उसने नाल में बारूद भर कर पटाखा छुड़ाया, जो उसकी पुत्री नित्या की आंखों में भर गया। उसे उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां ले गए।...