सिमडेगा, नवम्बर 22 -- सिमडेगा,जिला प्रतिनिधि। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वधान में आयोजित लीग टूर्नामेंट में शनिवार को दो मैच खेले गए। अलबर्ट एक्का स्टेडियम में पहला मैच आईएससी क्रिकेट क्लब बनाम बारूद क्रिकेट क्लब बी के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बारूद क्रिकेट क्लब बी ने निर्धारित 25 ओवर में 05 विकेट खोकर 211 रन बनाया। जवाबी पारी खेलते हुए आईएससी क्रिकेट क्लब 127 रन में ही सिमट गई। वहीं दूसरा मैच यूनाइट क्रिकेट क्लब बनाम जीएससी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए जीएससी क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 25 ओवर में 07 विकेट खोकर 130 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए यूनाइट क्रिकेट क्लब ने 96 रन में ढेर हो गई। इससे पूर्व मैच का शुभारंभ जेएससीए सदस्य राजेश शर्मा और शशी मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर क...