बरेली, जून 5 -- बरेली। पर्यावरण दिवस पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय बारी नगला में एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं और स्टाफ ने पौधरोपण किया। प्रधानाध्यापक डॉ विनोद शर्मा ने कहा कि धरती को बचाने के लिए पौधे लगाना सबसे जरूरी है। उन्होंने सभी बच्चों से आग्रह किया कि वह अपने घर और उसके आसपास भी एक-एक पौधा लगाए और उसका ख्याल रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...