मधेपुरा, जुलाई 21 -- कुमारखंड,निज संवाददाता ।प्रखंड क्षेत्र में लगातार बारिश होने से धान की रोपनी में तेजी आ गयी है। मौसम में बदलाव आने से किसानों के चेहरे पर खुशी छा गयी। किसान धान की रोपनी में व्यस्त नजर आने लगे हैं। दो दिन हुई हल्की बारिश के बाद से ही किसान कहीं हल से खेत की तैयारी कर रोपनी कर रहे हैं, तो कहीं ट्रैक्टर से रोपनी में व्यस्त हैं। किसानों की मानें तो जुलाई महीने में बारिश की काफी संभावना रहती है। यह महीना धान रोपाई के लिए बहुत ही उपयोगी होता है। बारिश नहीं होने पर कुछ किसान पंपसेट और मोटर मशीन से पानी पटवन कर धान की रोपनी कर रहे हैं। किसान ब्रह्मदेव मंडल, हरे राम मंडल, और जगदीश साह का कहना है कि पिछले तीन-चार दिन लगातार बारिश होने से खेतों में नमी आयी है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार का मानना है कि धान की रोपनी का का...