लखीसराय, अप्रैल 10 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। प्रखंड और नगर परिषद के विभिन्न क्षेत्रों में गत मंगलवार की रात और बुधवार को बारिश होने से तापमान में गिरावट देखने को मिली। लोगों को प्रचंड गर्मी व धूप से राहत मिली। किसानों ने बताया कि अभी भी गेंहूं की फसल की कटाई की जा रही है। खेत में काटी हुई फसल को क्षति पहुंचने की संभावना है। आम की फसल को फायदा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...