देवघर, जून 19 -- मारगोमुंडा, प्रतिनिधि। लहरजोरी- मधुपुर पीडब्लूडी मुख्य मार्ग के नावाडीह, रामपुर, पंदनिया, फागो नदी पर बनी पुल पर बारिश के बाद जलजमाव जमाव हो जाता है। बारिश होने के बाद इन चारों पुल के ऊपर जल-जमाव हो जाने से इस ओर से आने-जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। करीब दो दशक पूर्व निर्मित पुल पर जल-जमाव रहने से दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। बताया जाता है कि करीब दो दशक पूर्व इन चारों पुल का निर्माण कराया गया है। जहां हाल ही में पुल पर रेलिंग का निर्माण कराया गया, लेकिन इस दौरान पुल पर हो रहे जल-जमाव से निजात कैसे पाए जाए इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया, जिसके चलते बारिश होते ही पुल पर पानी खड़ा हो जाता है। पुल पर पानी खड़ा रहने से जर्जर होकर पुल के गिरने की भी आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने पथ निर्माण व...