मिर्जापुर, जुलाई 1 -- कछवां, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार की रात से सुबह सात बजे तक हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए। किसानों ने धान की रोपाई शुरु कर दी। कई किसान खेतों में धान की रोपाई कराने में जुटे रहे। रविवार की रात से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। रात को नौ बजे के करीब गरज-चमक के साथ शुरु हुई बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली। बीते कई दिनों से बारिश न होने से किसानों के समक्ष धान की रोपाई का संकट उत्पन्न हो गया था। कछवां इलाके में पूरी रात रूक-रूक कर बारिश होती रही। कभी-कभी तेज बारिश भी हुई। इससे खेतों में जलजमाव हो गया। नदी-नाले भी पूरे उफान पर रहे। जिन किसानों की धान की नर्सरी तैयार थी वे सुबह मजदूरों की व्यवस्था कर धान की नर्सरी को खेतों से उखड़वा कर रोपाई कराने में जुट गए। बारिश होने से ...