कटिहार, अगस्त 4 -- कटिहार। हल्की तेज हवा चलने और रिमझिम बारिश होने पर बिजली गुल हो जाती है l इस दौरान कहीं किसी तरह का फॉल्ट आने पर विभाग को फॉल्ट ढूढ़ने में घंटों का समय लग जाता है l तेज बारिश होने की स्थिति में पावर कट की समस्या आम बात हो गयी है l रविवार की शाम बारिश के बाद मिरचाईबाड़ी इलाके में बिजली गायब हो गई l विभाग द्वारा फॉल्ट आने की बात कही गई l शहर सहित ग्रामीण इलाकों में बरसात के मौसम में य़ह समस्या आम बात हो गयी है l बारिश होने की बात कह मरम्मत का काम भी देर से हो पाता है l इस कारण लोगों को कुछ देर नहीं घण्टों बिजली नहीं मिल पाती है l कभी- कभी तो शाम के समय बिजली गुल होने पर देर रात ही मरम्मत के बाद आपूर्ति व्यवस्था सुचारू की जाती है l ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालत और भी बदतर है l यहां तो मामूली फॉल्ट आने पर भी एक से दो दिन बा...