बुलंदशहर, जुलाई 8 -- बरसात के बाद क्षेत्र के करीब दो दर्जन गांवों की विद्युत आपूर्ति 12 घंटे ठप रही है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऊंचागांव विद्युत उपेकन्द्र क्षेत्र कें गांव नरेन्द्रपुर, नगला मदारीपुर, खंदोई, पिलखनी, शफीनगर, ऊंचागांव, अमरगढ़, सौजनारानी, रसूलपुर, औरंगाबाद तहारपुर, मवई, करियारी सहित 22 गांवों की विद्युत आपूर्ति रविवार की रात्रि बरसात आने पर ठप हो गई। जिसके चलते घरों के इनवर्टर बैटरा मोबाइल डाउन होकर बंद हो गए और पीने के पानी की भी किल्लत हो गई। जिसको लेकर ग्रामीण बार-बार उपकेन्द्र पर फोन करते रहे। एसडीओ प्रदीप कुमार का कहना है कि केन्द्र पर एक मशीन में खराबी आ गई थी जिसको लेकर विद्युत आपूर्ति बाधित रही थी लेकिन अब आपूर्ति चालू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...