बुलंदशहर, सितम्बर 2 -- नरसेना। क्षेत्र में सोमवार को हुई बारिश के चलते बिजली आपूर्ति ठप हो गई। क्षेत्र के गांव दौलतपुर कलां, यूनिसपुर, मोहम्मद पुर बरवाला, नरसेना समेत 14 गांवों में पूरे दिन बिजली गुल रही। सोमवार शाम छह बजे के बाद बिजली व्यवस्था दुरुस्त हुई। इसके बाद भी ट्रिपिंग की समस्या से ग्रामीण परेशान रहे। ग्रामीण रिंकू, बिजेंद्र, राहुल, संजय आदि ने बताया कि बिजली गुल होने से समस्या हुई है। इस संबंध में जेई पीयूष कुमार से फोन पर बात करने का प्रयास किया पर उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...