जामताड़ा, जून 19 -- बिंदापाथर, प्रतिनिधि। नाला- धतुला वाया बांदो, श्रीपुर मुख्य सड़क पर बारिश का पानी जमाहो जाने से लोगों को अवागमन में काफी परेशानी हो रही है। इस सड़क के श्रीपुर, खैरा जोरिया पुल, सालुका जोरिया पुल मे जल जमाव से राहगिरो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।जिस कारण आए दिन दुर्घटनाए होती रहती है, लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नही है।वही सड़क पर जल जमाव के कारण सड़क भी खराब हो रहा है, वही जोरिया पर बने पुल पर जल जमाव से कोई अनहोनी से इंकार नही किया जा सकता है। इस संबंध मे समाजसेवी संजय कुमार सिंह ने कहा कि यह सड़क अत्यंत जर्जर एवं खस्ताहाल मे था, सड़क को बनवाने के लिए कई बार आंदोलन तक करना पड़ा तब सड़क बना, लेकिन सड़क से जल निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण सड़क को टुटते देर नही लगेगी।मालूम हो कि यह सड़क उपराजधा...