अलीगढ़, जुलाई 1 -- बारिश से स्ट्रीट लाइटें बंद, छाया अंधेरा अलीगढ़ : बारिश के कारण शहर की अधिकांश लाइटें नहीं जली। इससे शहर में अंधेरा छाया रहा। बरसात में पथ प्रकाश की लाइटों में कार्बन जमने तो कभी कनेक्शन गड़बड़ाने से सड़कों पर अंधेरा हो जाता है। कुछ दिन पहले दुबे पड़ाव चौराहा से अचलताल, उस्मानपाड़ा, अखाड़ा रोड शाहजमाल, रामघाट रोड की लाइटें बंद पड़ी थीं। कठपुला पर कनेक्शन में गड़बड़ी होने से लाइटें बंद थीं। नगर निगम के पथ प्रकाश विभाग में अवर अभियंता राेहित पांडेय ने बताया कि बरसात में लाइटों के पीछे कार्बन जमने की समस्या को दूर कराया गया है। कुछ जगहों पर सड़क पर एक-दो लाइटें खराब मिल रही हैं, इनको तत्काल बदलवाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर मेयर प्रशांत सिंघल ने इस पर सख्ती बरतते हुए निर्देश दिए हैं कि पथ प्रकाश वाले सभी खंभों के कनेक्शन दु...