रिषिकेष, अगस्त 11 -- डोईवाला। मूसलाधार बारिश ने डोईवाला की सौंग और बुल्लावाला की सुसवा नदी में बाढ़ आ गई है। बाढ़ किनारों को काटते हुए आगे बढ़ रही है। इन नदियों का जलस्तर बढ़ने से किनारों पर बसे लोग सहमे हुए हैं। कई इलाकों में पानी घरों के नज़दीक पहुंच गया है। स्थिति को गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। नगर पालिका के कर्मचारी और आपदा प्रबंधन टीम मौके पर मौजूद हैं। बचाव कार्य के लिए जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्रॉली और मोटर पंप मौजूद हैं। नदियों के जलस्तर पर निगरानी रखी जा रही है। राहत सामग्री मौके पर पहुंचा दी गई है। पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने लोगों को नदी किनारे नहीं जाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि आपात स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...