लखनऊ, अप्रैल 10 -- सेनानी बिहार कॉलोनी पूरी तरह से जलमग्न हो गई। घरों के सामने पानी भर गया। कॉलोनी के लोगों का आरोप है कि नाला सफाई नहीं होने और नाला निर्माण में अनियमितता के कारण ही पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। ठेकेदार ने 12 इंच का पाइप डाल दिया है, जो इतने बड़े क्षेत्र के पानी निकासी के लिए पर्याप्त नहीं है। स्थानीय निवासी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नाला निर्माण के दौरान ठेकेदार को बताया गया था लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। नतीजतन, कॉलोनी के लोगों को जलभराव से जूझना पड़ रहा है। लोगों ने प्रशासन से समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...