मुजफ्फर नगर, जुलाई 23 -- पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी से परेशान लोगों को बारिश से राहत मिली है। मौसम सुहावना हो गया है। लेकिन कस्बे में जलभराव की समस्या ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सड़कों पर गंदा पानी भरा हुआ है। लोग टूटी सड़कों पर इसी गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं। होली चौक, बस स्टैंड, नाले और कस्बे के अन्य हिस्सों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय लोग नगर पंचायत , सरकार और प्रशासन पर नाराजगी जता रहे हैं। उनका कहना है कि कस्बे में जलभराव की समस्या लंबे समय से चली आ रही है जिसका मुख्य कारण नालियों पर अतिक्रमण भी है। सिसौली में चेयरमैन बदलते रहते है मगर समस्या जो कि त्यों बनी हुई है कस्बे में भाजपा सरकार के जिलाकार्यकरिणी, मंडलाध्य आदि पदाधिकारी भी है मगर फिर भी यह समस्या हल नहीं हो पा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...