गंगापार, जुलाई 4 -- बरसात के चलते ज्यादातर सब्जियों के दाम काफी मंहगे है गये हैं। एक महीने पहले और अब की सब्जियों के दामों में तीन से चार गुना तक की वृद्धि से आम लोगों की थाली से सब्जियां गायब होती जा रही हैं। बरसात शुरु होने के साथ ही सब्जियों का दाम भी निरंतर बढ़ता जा रहा है। एक माह पहले दस रूपये किलो बिकने वाला नेनुआ इस समय 40 रुपये किलो, करैला, भिंडी बीस रुपये किलो से पचास रुपये किलो, पांच रुपये किलो का बैगन चालीस रुपये किलो, दस रुपये किलो का टमाटर चालीस रुपये किलो, पालक, चौराई, बथुआ आदि पचास रुपये किलो, दस रुपये किलो की प्याज तीस रुपये किलो, कद्दू, कटहल व चालीस रुपये किलो, परवल अस्सी रुपये किलो, धनिया, मिर्ची, अदरक, लहसुन सहित सभी सब्जियों के दाम एक महीने में ही दोगुना से तीन गुना हो गए हैं। सब्जियों का दाम तेजी से बढ़ने के कारण आम ल...