रामपुर, अगस्त 6 -- रामपुर। सोमवार को शुरू हुई बारिश मंगलवार की शाम तक रुक-रुककर होती रही। झमाझम बारिश से कुछ क्षेत्रों में जलभराव भी हो गया और लोगों को निकलने में दिक्कत हुई। वहीं तेज हवा चलने से सड़कों पर पेड़ और बिजली के पोल गिर गए। जिससे आवागमन प्रभावित रहा। हालांकि, इस बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए। दलहनी व तिलहनी फसलों को छोड़कर बारिश सभी फसलों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। मंगलवार को जिलेभर में कुल 30.13 मिलीमीटर बारिश हुई। सुबह से आसमान में काले घने बादल छाए रहे। दोपहर होते ही बारिश शुरू हो गई। झमाझम बारिश के चलते शहर में विभिन्न निचले स्थानों पर जलभराव हुआ। गली-मोहल्लों में बारिश का पानी घरों तक में जा घुसा। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई। बारिश के कारण शहर से लेकर गांव-देहात तक जलभराव की स्थिति बनी हुई थी। जलभराव और कीचड़ ह...