भागलपुर, जुलाई 21 -- शाहकुंड। रविवार सुबह हुई जोरदार बारिश से प्रखंड के किसान गदगद हो गए हैं। चारों ओर खेतों की जुताई शुरू कर दी गई है। किसान खेती कार्य में पूरी तरह जुट गए हैं। बारिश की वजह से शाहकुंड एवं सजौर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। धान रोपाई के लिए मजदूरों की कमी किसानों को सताने लगी है। किसानों का कहना है कि मजदूरों द्वारा मजदूरी बढ़ा दी गई है। इसके पीछे कारण यह है कि हर जगह काम शुरू कर दिया गया है। ऐसे में मजदूरों की समस्या बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...