रामपुर, जुलाई 7 -- सोमवार को तड़के सुबह से हो रही लगातार बारिश से शहर से लेकर गांव-देहात तक जलभराव की स्थिति बनी हुई है। सड़कों पर जलभराव होने से पानी लोगों के घरों के अंदर तक जा घुसा, इससे विकट स्थिति पैदा हो गई। शहर में बारिश के कारण राधा रोड, अजीतपुर, ज्वालानगर, कलक्ट्रेट के सामने, गांधी समाधि रोड, अस्पताल गेट और जेल गेट की तरफ सड़कों पर पानी ही पानी नजर आया। जलभराव में लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ी। गांवों में भी खेतों में पानी भर गया है। मौसम विभाग ने आज पूरे दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...