भभुआ, जुलाई 17 -- भभुआ। बारिश होने के बाद शहर की नई बस्तियों की कच्ची गलियां कीचड़ में तब्दील हो गई हैं। गलियों में बने गड्ढों में पानी जमा हो गया है। ऐसी समस्याएं कल्याण हॉस्टल पथ, नहर पथ, बाईपास से जुड़े इलाकों में भी उत्पन्न हुई है। हालांकि ज्यादा बारिश होने पर वार्ड 7, 11, 18, 19 आदि में भी राहगीरों खासकर बच्चों, वृद्धों व महिलाओं को आने-जाने में परेशानी होती है। गलियों की पीसीसी ढलाई जरूरी है। शौच की गंदगी से पटी प्रखंड की कई सड़कें रामपुर। प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न पंचायतों की प्रमुख व गांव को जोड़नेवाली सड़कों के किनारे शौच की गंदगी बढ़ गई है, जिससे राहगीरों को बरसात के इस मौसम में दुर्गंध से परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर गंदगी से विशेषकर उसी गांव के लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है, जहां के ग्रामीणों द्वारा गंदगी फ...