कटिहार, अगस्त 6 -- कटिहार। शहर के दो भागों में जोड़ने वाला नए रेलवे ओवर ब्रिज का फुटपाथ का कुछ हिस्सा सोमवार को धस गया है। 24 घंटे बाद भी मंगलवार तक किसी का ध्यान इस पर नहीं गया। इसको लेकर फुटपाथ से होकर आने जाने वालों को काफी परेशानी होने लगी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार को ही पुल के फूटपाथ का हिस्सा धस गया था। विभाग के कर्मी इसी पुल से होकर आते जाते है बावजूद ध्यान नहीं गया है। इसको लेकर पीडब्लूडी कार्यपालक अभियंता वासुदेव नन्दन ने बताया कि लगातार मूसलाधार बारिश के कारण आंशिक रूप से फुटपाथ क्षति ग्रस्त हो गया है। जल्द मरम्मत कर दिया जाएगा। पुल पूरी तरह से सुरक्षित है। जानकारी हो कि 2022 में पुल का उद्घाटन हुआ है। इसपर 43 करोड़ की राशि खर्च हुई है। इस सड़क से प्रतिदिन लगभग 30 हजार से ज्यादा लोगों का आवागमन होता है। प्राणपुर, मालद...