मधेपुरा, जुलाई 14 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। मौसम में बाए बदलाव के बीच रविवार को बारिश होने से किसानों ने कुछ राहत की सांस ली है। धान की रोपनी में तेजी आने की उम्मीद बनी है। लोग इस बात को लेकर आशंकित हैं कि मानसून के कमजोर पड़ने से खेती- किसानी प्रभावित हो जाएगी। तकरीबन एक पखवाड़ बाद लोगों को बारिश का दीदार हुआ। आसमान में उमड़ते काले बादलों से लोगों को उम्मीद है कि अगले एक - दो दिनों में मानसून झूम के बरस सकता है। इसी उम्मीद में लोग पंपसेट के सहारे धान की रोपाई कर रहे हैं। निचले इलाकों में रोपनी का काम पूरा होने के करीब है। बाढ़ की आशंका से लोग अगात खेती कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस बार मौसम का पूर्वानुमान आमतौर पर गलत साबित हो रहा है। बारिश के अभाव में खेतों में दरारें पड़ने लगी हैं। मानसून के समय से पूर्व दस्तक देने से लोगों को उम्मी...