कटिहार, जून 17 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। आसमान में छाए घने बादलों के बीच हल्की बारिश और तेज पुरवा हवा ने चिलचिलाती गर्मी से राहत दिलाई है, वहीं आने वाली रात में हल्की बारिश और नमी में इजाफे की संभावना मौसम को और बदलने वाली है। हालांकि बारिश के बाद भी उमस बरकरार रहा। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि सोमवार को जिले में आसमान 80 फीसदी बादलों से ढका रहा। जबकि दोपहर में जिले के विभिन्न भागों में बूंदा-बांदी भी हुई। हवा की दिशा पूर्वी रही, जिसकी गति 8 से 17 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। इन परिस्थितियों ने दिन के तापमान को नियंत्रित रखा, जो अधिकतम 34 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहा। उन्होंने बताया कि देर रात तक जिले के विभिन्न हिस्सों में 9.4 से 14 मिमी तक बारिश हो ...