महाराजगंज, जुलाई 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। झमाझम बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो मिली लेकिन कस्बों के मुख्य मार्ग से लेकर मोहल्लों की गलियों तक पानी का जल जमाव हो गया है। बारिश के बाद नगर पालिका प्रशासन के दावे भी खोखले नजर आए। हर तरफ पानी सड़कों पर भरा नजर आने लगा। नालियां जाम होने से पानी सड़कों पर व मोहल्ले की गलियों में बहता नजर आया। बरसात के पानी के साथ-साथ नालियों का गंदा पानी भी सड़कों पर ही बहने लगा। जिससे आसपास के लोगों पर संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडराने लगा। कस्बे के अटल चौक का मुख्य मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो गया। बाइक एवं चार पहिया चलना भी मुश्किल हो गया। मजबूर अधिकतर लोग पैदल ही चलते नजर आ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...