गया, जून 21 -- पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जहां एक ओर किसान खुश हैं, वहीं मूंग की खेती करने वाले किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। खानजहांपुर, वारा, बरेव सहित दर्जनों गांवों के खेतों में मूंग के पौधों में पानी भर गया है। इससे मूंग के फल और पौधे सड़ने लगे हैं। बरेव के किसान उदय शंकर प्रसाद ने बताया कि खेत में पानी भरने से लाखों रुपये की फसल बर्बाद हो गई है। किसानों ने प्रशासन से नुकसान का आकलन कर मुआवजे की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...