कटिहार, नवम्बर 11 -- आजमनगर, एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचकोहनियां निमोल मार्ग पर बुधौल मनी के निकट भारी बारिश के कारण सड़क का एक हिस्सा कट जाने से उक्त मार्ग पर आवागमन में परेशानी हो रही है।लगातार हुई भारी बारिश के कारण पानी के तेज धार से सड़क का एक हिस्सा कट कर बह गया था। जिससे बीच सड़क पर गड्ढा बन गया है। ग्रामीणों द्वारा वस्तु स्थिति की जानकारी विभाग तथा स्थानीय प्रशासन को दिए जाने के बाद भी प्रशासनिक स्तर पर कोई कारगर कदम अभी तक नहीं उठाया गया है। ग्रामीण मोहम्मद मंसूर आलम, असगर अली, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार, मोहन कुमार आदि लोगों ने बताया कि बीच सड़क पर कुछ हिस्सा कट जाने से उक्त मार्ग पर आवागमन में फिलहाल परेशानी हो रही है। सड़क की जब तक मरम्मत नहीं होती है आवागमन बहाल नहीं हो पाएगा। ग्रामीणों ने प्रशासन से उक्त कटे हुए ह...