रुडकी, जुलाई 17 -- गुरुवार सुबह हुई झमाझम बारिश ने जहां उमस भरी गर्मी से लोगों को बड़ी राहत दी है। वहीं, नगर के कई इलाकों में जलभराव ने मुश्किलें भी खड़ी कर दी हैं। लगातार दो घंटे तक रुक-रुककर हुई बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया, लेकिन अंडरपासों में पानी भरने से आवाजाही प्रभावित हुई और कांवड़ियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इसके बाद दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। हालांकि दोपहर करीब दो बजे एक बार कुछ देर के लिए धूप निकली, लेकिन कुछ ही देर बार फिर बादल छा गए। दिनभर बादल छाए रहने से तापमान में भी गिरावट महसूस हुई। शाम को मौसम सुहावना होने से लोग कांवड़ यात्रा देखने के लिए परिवार के साथ हाईवे से लेकर कांवड़ पटरी तक पहुंचे। वहीं दूसरी ओर बारिश होने से शहर के कुछ इलाकों में जलभराव हो गया। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। बारिश से पी...