रुडकी, जून 15 -- कस्बा तथा क्षेत्रीय किसान राजपाल सिंह, विक्रम सिंह, स्वराज, शमीम अहमद, शमशाद अली, राहुल कुमार, अवनीश आदि का कहना है कि रविवार सुबह अचानक आसमान में बादल छा गए तथा देखते ही देखते तेज बारिश शुरू हो गई। अच्छी बारिश होने से जो किसान खेतों में खड़ी फसल में नलकूप चला कर पानी दे रहे थे। नलकूप बंद कर दिए गए। इससे जहां बिजली की बचत होगी, वहीं किसानों को भी खेतों में खड़ी फसल को पानी देने से निजात मिल गई है। बारिश होने से भीषण गर्मी से भी राहत मिली है। यह बारिश किसान की फसल के लिए वरदान साबित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...