देवघर, जुलाई 27 -- मधुपुर, प्रतिनिधि। लगातार हो रही बारिश से शहर के कुम्हारटोली भेड़वा में एक मिट्टी का घर ढह गया। शनिवार की रात हुए इस हादसे में एक मजदूर दब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। मजदूर अपने घर में अकेले रहता था। वह शनिवार की रात खाना खाकर घर में सोया था। लगातार हो रही बारिश में उसका मिट्टी का घर अचानक ध्वस्त हो गया, जिसमें दबाने से उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कुम्हार टोली शीतला मंदिर के पास रहने वाला 40 वर्षीय मधु रवानी का मिट्टी और खपरैल का घर लगातार बारिश की वजह से कमजोर हो गया था। घटना के बाद आसपास के लोगों ने मलवे से उसके शव को बाहर निकाला। रविवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...