चंदौली, अक्टूबर 7 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां के खण्डवारी रानेपुर गांव में सोमवार की शाम को कलीम अंसारी का तीन मंजिला मकान बारिश से अचानक एक ओर झुक गया। मकान एक ओर झुकते ही उसमें रह रहे परिजन भागकर जान बचायी। प्रधानपति की सूचना पर पहुंचे लेखपाल ने मौका मुआयना किया। नाबदान का पानी निकासी न होने और लगातार बारिश से नींव में पानी रुकने से कई लोगों के घरों पर खतरा मंडरा रहा है। खण्डवारी गांव सभा का ज्यादातर हिस्सा चहनियां कस्बा में आता है। इसी सभा से सटा रानेपुर में सोमवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां कलीम अंसारी का तीन मंजिला मकान शाम अचानक एक ओर झुक गया। खतरा भांपकर घर के परिजन भागकर जान बचाये। प्रधानपति सतीश गुप्ता ने ग्रामीणों के सहयोग से बांस बल्ली का टेक लगाया गया है। इसकी सूचना एसडीएम कुंदन राज कपूर को दी गई। उनके निर्दे...